ऐलनाबाद, 21 अप्रैल( एमपी भार्गव) हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ संबंधित हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ, लोक निर्माण भवन व सडक़ सिविल शाखा ऐलनाबाद की ओर से अपनी लंबित मांगों को लेकर 23 अप्रैल को कार्यकारी अभियंता प्रांतीय मंडल नंबर दो सिरसा के कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें लोक निर्माण विभाग के सैकड़ों कर्मचारी शामिल होंगे। जानकारी देते हुए हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के प्रधान हरिराम जाजड़ा ने बताया कि उपमंडल अभियंता लोक निर्माण विभाग ऐलनाबाद की कर्मचारी विरोधी व टालमटोल की नीति को लेकर फील्ड कर्मचारियों में उपमंडल अभियंता की हिटलर शाही के खिलाफ धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब से यह उपमंडल अभियंता ऐलनाबाद उप मंडल में विराजमान है, तभी से फील्ड कर्मचारियों को डराने व धमकाने का काम कर रहा है। यहां तक की फील्ड कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने के बावजूद भी गैर हाजिर दर्शाया जा रहा है। फील्ड कर्मचारियों को सरकार के आदेश अनुसार न तो साबुन व डस्टर एवं टुल किट संसाधन तक उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे। मजे की बात तो ये है कि उप मंडल ऐलनाबाद का एसडीओ होने के बावजूद ऐलनाबाद कार्यालय में न बैठकर सिरसा मंडल कार्यालय में ही बैठता है, जिससे फील्ड कर्मचारियों के सरकारी कार्य भी नहीं होते। उक्त अधिकारी ने उप मंडल ऐलनाबाद में भारी भरकम भ्रष्टाचार मचाया हुआ है। लगभग 1 साल से आज तक ऐलनाबाद नहीं आया। इसके अलावा उपमंडल अभियंता व कार्यालय स्टाफ को भी नहीं भेजता है इसके बारे कार्यकारी अभियंता को भी अवगत करवाया जा चुका है, बावजूद इसके ऐलनाबाद का स्टाफ सिरसा मण्डल कार्यालय में ही बैठता है। जब भी यूनियन उक्त अधिकारी मिलने व कार्यों के लिए अधिकारी से मिलने से मनमानी करता हैं तो बात करने से भी कतराता है और अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए फील्ड कर्मचारियों के तबादले तक भी कर दिए गए हैं, फोन पर धमकाने का कार्य शुरू किया गया है जिसको लेकर यूनियन उप मंडल अभियंता को मुंहतोड़ जवाब देगी। जाजड़ा ने बताया कि गत दिवस यूनियन 12 सूत्रीय मांग पत्र उक्त अभियंता को दिया था, अगर 22 अप्रैल तक सभी मांगों व समस्याओं का हल नहीं किया तो उक्त अभियंता के खिलाफ 23 अप्रैल को सिरसा मंडल कार्यालय में सेकंडों की संख्या कर्मचारीयो द्वारा धरना , प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सभी प्रकार के जिम्मेवारी उक्त भ्रष्ट अधिकारी की होगी।
