रामपुर की पान दरीबा रोड पर लगातार लापरवाही, टेंडर पास होने के बावजूद नहीं हुआ कार्य—जन सेवा समिति ने जिलाधिकारी को सौंपी शिकायत

रामपुर। नगर पालिका की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। पान दरीबा रोड, जिसका बजट पास हो चुका है और टेंडर भी स्वीकृत हो चुका है, फिर भी अब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं किया गया। इससे आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इसी मुद्दे को लेकर जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को लेटरहेड पर लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका को कई बार लिखित रूप में शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वसीम उल हसन खान ने कहा कि पान दरीबा रोड से लेकर जामा मस्जिद तक सड़क बदहाल है, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पालिका लगातार अंधेर नगरी और लापरवाही का परिचय दे रही है।
जन सेवा समिति की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बार फिर जिलाधिकारी से मुलाकात की और मांग की कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि जनता राहत महसूस कर सके।
स्थानीय लोगों ने भी नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि टेंडर पास होने के बावजूद कार्य में देरी समझ से परे है। अब सबकी नजर जिलाधिकारी की कार्रवाई पर टिकी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.