सीआईएसएफ व यातायात पुलिस ने व्यापक यातायात जागरूकता अभियान

एटा:- जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना मलावन स्थित सीआईएसएफ इकाई ने स्थानीय यातायात पुलिस के साथ सहभागिता करते हुए नगर में व्यापक यातायात जागरूकता अभियान का संचालन किया। इस समन्वित अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा संबंधी दायित्वों की पुनर्स्मृति कराना तथा नागरिकों में अनुशासित यातायात व्यवहार का विकास सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने मुख्य मार्गों, चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष जागरूकता चौकियाँ स्थापित कर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा मानकों के पालन हेतु प्रेरित किया।

मोटरसाइकिल सवारों को हेलमेट की अनिवार्यता पर विशेष रूप से बल देते हुए बताया गया कि सिर की सुरक्षा मात्र एक औपचारिक नियम न होकर जीवन रक्षा का सबसे सशक्त कवच है। टीम ने यह भी रेखांकित किया कि बिना हेलमेट के वाहन संचालन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि दुर्घटना की दशा में प्राणघातक परिणामों की संभावना को कई गुना बढ़ा देता है। इसी क्रम में कार चालकों एवं अन्य चारपहिया वाहन संचालकों को सीट बेल्ट के महत्व, एयरबैग के प्रभावी संचालन में इसकी भूमिका तथा उच्च गति में होने वाली टक्करों के दौरान गंभीर चोटों से बचाव संबंधी वैज्ञानिक तथ्यों का विस्तृत अवलोकन कराया गया।

अभियान में सहभागी जवानों ने चालकों को मोबाइल फोन पर बातचीत, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन संचालन तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणामों पर कठोर चेतावनियाँ भी प्रदान कीं। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि यातायात नियमों की अवहेलना सामूहिक जोखिम को जन्म देती है, जिससे न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य राहगीरों का जीवन भी संकटग्रस्त होता है।

सीआईएसएफ और यातायात पुलिस द्वारा संचालित यह संयुक्त पहल नागरिक जागरूकता, अनुशासन और सड़क सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्वपूर्ण दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत सराहनीय कदम सिद्ध हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.