उपचुनाव नतीजे: चार राज्यों की पांच सीटों पर AAP का डंका, BJP-कांग्रेस-TMC को एक-एक सीट

नई दिल्ली, 23 जून — देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनावों के नतीजे सोमवार को घोषित हुए। इन परिणामों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो सीटों पर जीत दर्ज कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा।

पंजाब और गुजरात में AAP की बड़ी छलांग
अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट और गुजरात की विसावदर सीट पर जीत हासिल की। लुधियाना में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जबरदस्त बढ़त से विजय पाई, जबकि गुजरात में मिली जीत ने राज्य में AAP की मौजूदगी को और मज़बूत किया। यह जीत AAP के लिए अहम मानी जा रही है क्योंकि गुजरात जैसे भाजपा के मजबूत गढ़ में अब वह एक विकल्प के तौर पर उभर रही है।

भाजपा ने बचाई साख, केरल में कांग्रेस की पकड़
गुजरात की कड़ी सीट से भाजपा ने जीत दर्ज की और राज्य में अपनी राजनीतिक पकड़ को साबित किया। वहीं, कांग्रेस ने केरल की नीलांबुर सीट पर परंपरागत पकड़ कायम रखते हुए शानदार जीत दर्ज की। कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए सीट अपने नाम की।

बंगाल में टीएमसी ने फिर जताया दम
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने जीत हासिल की। यह ममता बनर्जी की पार्टी के लिए एक और संकेत है कि बंगाल में टीएमसी की पकड़ अब भी मजबूत है और विपक्षी गठबंधनों को यहां कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

इन उपचुनावों के परिणाम दिखाते हैं कि राज्यों की राजनीति में मतदाताओं की प्राथमिकताएं विविध हैं, और नए राजनीतिक समीकरण लगातार आकार ले रहे हैं। AAP की दोहरी जीत ने यह भी संकेत दिया है कि क्षेत्रीय राजनीति में नई ताकतों का उभार अब और तेज होता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.