Bulandshahr News: दीपक चौधरी राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त, दौलतपुर कलां में आयोजित बैठक में हुआ ऐलान

बुलंदशहर/दौलतपुर कलां, 19 नवंबर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ की अहम बैठक सोमवार को दौलतपुर कलां स्थित मिलन गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा करते हुए प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह ने मोदीनगर निवासी दीपक चौधरी को राष्ट्रीय सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की।
इस अवसर पर चौ. नीरपाल सिंह ने पुनः निर्वाचित राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि—
“पिछले पाँच वर्षों में जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल अत्यंत मज़बूत हुआ है और संगठन निरंतर जनसरोकारों से जुड़ रहा है।”
नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव दीपक चौधरी ने जिम्मेदारी मिलने पर आभार जताते हुए कहा—
“मैं संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी और खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह का विश्वास मेरे लिए प्रेरणास्रोत है।”
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत मिश्रा, प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ मोनू चौधरी, मीडिया प्रभारी अमित चौधरी, वरिष्ठ नेता प्रेमपाल भाटी, उपेंद्र चौधरी, पवन प्रजापति, मो. रिहान, मो. तोफिक, सुरेंद्र तेवतिया, रामवीर जाखड़, कुलदीप डागर, शशिकांत, सिकंदर, बसर खान सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं को खेलों के माध्यम से जोड़ने और आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.