बदायूं सांसद आदित्य यादव ने आवास पर सुनी जनसमस्याएं, गांव-गांव पहुंचकर शोक संवेदना व विकास कार्यों का दिया भरोसा

बदायूं।समाजवादी पार्टी के बदायूं संसदीय क्षेत्र के सांसद आदित्य यादव ने रविवार, 4 जनवरी 2026 को डीएम रोड, सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी व्यक्तिगत और क्षेत्रीय समस्याएं गंभीरता से सुनीं। सांसद ने जनसंवाद के दौरान आम नागरिकों की प्रत्येक समस्या को संवेदनशीलता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जनसुनवाई के उपरांत सांसद आदित्य यादव अपने लोकसभा क्षेत्र बदायूं के अंतर्गत बिसौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ जनसमस्याओं से जुड़े मामलों में सक्रिय भूमिका निभाई।

सर्वप्रथम सांसद ग्राम मोहकमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय रत्नेश यादव के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रत्नेश यादव का निधन एसआईआर (SIR) में ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से हो गया था। सांसद ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है और परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

इसके बाद सांसद वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता डॉ. तारिक के दूनपुर स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य और संबल बनाए रखने का संदेश दिया।

इसके उपरांत सांसद आदित्य यादव बिसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढोरनपुर पहुंचे, जहां सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीते 11 दिनों से अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने वर्षों से जर्जर पड़े संपर्क मार्ग की समस्या से सांसद को अवगत कराया। सांसद ने ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे स्वयं इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बजट स्वीकृत कराकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से राहत मिल सके।

सांसद आदित्य यादव ने अनशन पर बैठे ग्रामीणों को फल खिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राजेंद्र गुरु, बादाम सिंह, महेंद्र सिंह, राहुल यादव, चंद्रकेश यादव, राकेश प्रजापति, जयपाल सिंह, सुरेंद्र सागर, खजाना देवी, चंद्रभान सिंह, भूपेंद्र दिवाकर, विकास, सोमेश प्रताप, उदयवीर सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.