बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही बनेगा भाजपा का मजबूत किला: हरीश
एसआईआर के तहत घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का वोट बनवाने में मदद करें कार्यकर्ता
रामपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही भाजपा का मजबूत किला बनकर तैयार होगा। ऐसे में सभी लोग प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर वोट बनवाने का कार्य करें। कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। यह बीएलए-2 की परीक्षा की घड़ी है। इसमें सभी को सफल होना होगा।
शुक्रवार को एसआईआर (सशक्त इंटरैक्टिव समीक्षा) कार्यक्रम के तहत स्वार विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि हर बूथ पर सक्रियता ही चुनावी सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलए-2 को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बूथ क्षेत्र के सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हों। कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी का उद्देश्य आगामी चुनावों में संगठनात्मक स्तर पर ऐसी मजबूती तैयार करना है कि हर बूथ भाजपा का किला बने। इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क अभियान चलाने, नए मतदाताओं को जोड़ने और पुराने मतदाताओं के नामों की पुष्टि करने के निर्देश दिए गए। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि बीएलए-2 की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे पार्टी और मतदाता के बीच की कड़ी हैं। उन्होंने बूथ स्तर पर नियमित बैठकों और मतदाता सूची के सत्यापन की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आग्रह किया। जिला प्रभारी राजा वर्मा ने कार्यकर्ताओं को टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने परिश्रम और अनुशासन से ही संगठन की रीढ़ हैं। इस अवसर पर जिला संयोजक मतदाता पुनरीक्षक अभियान अर्जुन रस्तोगी, जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, दिनेश गोयल, महेंद्र सैनी, लक्ष्मी सैनी, नवनीत चौहान, महेश मौर्य, योगेश सैनी, मोहन लोधी, डोली रंधावा, योगेंद्र चौहान, अंकुश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
