बिहार विधानसभा चुनाव : मतगणना की तैयारियों पर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम-एसपी से लिया ब्यौरा
- रिपोर्ट:सरफराज आलम
लखीसराय। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की मतगणना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। बुधवार को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) आयोजित की गई, जिसमें राज्यभर के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस बैठक में लखीसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने भी भाग लिया। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया कि जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य सचिव ने मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय निगरानी प्रणाली, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता और सुरक्षा बलों की तैनाती की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना के दिन निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक, लखीसराय स्थित मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरे परिसर में 24×7 सीसीटीवी निगरानी की जा रही है। सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था से अवगत करा दिया गया है।
एसपी अजय कुमार ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। मतगणना के दिन किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।
मुख्य सचिव ने अंत में सभी जिलों को निर्देश दिया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
