गुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
भूपिंदर सिंह हुड्डा इन दिनों शायर हो गए हैं। शायराना अंदाज़ में मनोहर लाल और नायब सैनी पर कटाक्ष करते हुए फ़रमाते हैं—
“ऐ चमन, यूँ तो बता तेरा माली कौन है?
चंडीगढ़ में है या दिल्ली में है?
या एक फूल, दो माली हैं?”
इशारा नायब सैनी और मनोहर लाल पर है।
हुड्डा साहब, जब आप सीएम थे तो चमन का माली कौन (सोनिया गांधी) थी।
