भिवाड़ी की सफाई व्यवस्था हुई ठप्प

भिवाड़ी में जब से नगर परिषद क्षेत्र के चेयरमेन का कार्यकाल समाप्त हुआ है, तब से भिवाड़ी की सफाई व्यवस्था खत्म हो गई है। नगर परिषद अधिकारी अपने ए सी ऑफिस में बैठे रहते हैं, सफाई का कोई ध्यान नहीं है। जब तक शीशराम जी चेयरमेन रहे तब तक सफाई की बहुत अच्छी व्यवस्था थी। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए है, खासतौर से गणपति मॉल के सामने पिछले महीने से कचरा पड़ा है, लेकिन नगर परिषद अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है। कचरा पड़ा रहने से जहां आम पब्लिक परेशान है वहीं गणपति मॉल के सभी दुकानदार एवं कॉलोनी के सभी निवासी परेशान है, इसके साथ ही लगती हुई सब्जी मंडी है, गर्मी इतनी है कि यदि गलती से भी किसी ने जली हुई बीड़ी या सिगरेट कचरे के ढेर में डाल दी तो यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द नगर परिषद प्रशासन से इसका निवारण करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.