बदायूं: नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में छात्रों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

बदायूं। राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं में गुरुवार को नशा मुक्ति व तंबाकू निषेध युवा अभियान 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों को तंबाकू एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पाद गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं, जिनमें कैंसर प्रमुख है। तंबाकू से दूरी बनाना स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है।

स्वास्थ्य टीम ने दिलाया नशा-मुक्ति का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान छात्रों व शिक्षकों को शपथ दिलाई गई—
“मैं गंभीरता से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं सिगरेट, बीड़ी और अन्य सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन छोड़ूंगा तथा अपने आसपास के लोगों को भी तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करूंगा।”

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया

नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी और जागरूकता फैलाने के लिए अमन, हर्षित और कुनाल को प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद इलियाज, पवन शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

समापन के दौरान विद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.