रामपुर में महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़, ब्लैकमेल और जबरन वसूली का प्रयास, दो लोग नामजद, fir दर्ज

रामपुर। जनपद रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तैनात एक महिला आरक्षी (कांस्टेबल) ने दो युवकों पर छेड़छाड़, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली की गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता वर्तमान में पुलिस लाइन रामपुर में क्लॉज़र स्पोर्ट्स टीम में तैनात है और महिला थाने में निवास कर रही हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह नियमित रूप से अनमोल ढाबे से सुबह 6 बजे से 4 बजे तक की ड्यूटी के दौरान भोजन लेने जाती थीं।
पीड़िता के अनुसार, जून 2025 में वह महिला थाने के लिए अनमोल ढाबे से खाना ले गई थीं। ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी फुटेज रिकॉर्ड हो गई, जो बाद में दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। यह बात पीड़िता को तब पता चली जब 27 जून को वह प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंची और बच्चों ने वीडियो के बारे में बताया।
पीड़िता के अनुसार, स्टेडियम में मौजूद दो युवक राघव मलिक और अभिनव यादव ने उसे वीडियो दिखाया और धमकी दी कि अगर वीडियो डिलीट करवाना है, तो 50,000 रुपए देने होंगे। विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। आरोपियों ने यह भी बताया कि उनका एक गिरोह है जो ढाबे पर आने वाली लड़कियों की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरन वसूली की कोशिश करते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने इस घटना की तहरीर थाने में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने राघव मलिक और अभिनव यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, 78(2), 308(4) व आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.