बदायूं | इंतजार हुसैन विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत विकासखंड सालारपुर, कादरचौक एवं जगत के 31 पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल एवं वॉकिंग स्टिक प्रदान की गईं।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष शारदेन्दु पाठक की उपस्थिति में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और समाज में आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक, सालारपुर के खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
