अलवर मिनी सचिवालय को 1 महीने में दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

अलवर मिनी सचिवालय को 1 महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली। बुधवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास प्रशासन को मेल भेजा गया। जिसमें पहले की तरह ही लिखा था कि मिनी सचिवालय में अमोनियम नाइट्रेट फास्फेट लगा दिया है। जिसे दोपहर 2 बजे से पहले विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा। जबकि 1 महीने पहले मिनी सचिवालय में RDX इंस्टॉल करने की धमकी दी थी। हालांकि दूसरी बार भी मिनी सचिवालय परिसर की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन प्रशासन में हड़कंप मंच गया।

अलवर ADM सिटी बीना महावर ने बताया कि 15 अप्रैल को साउथ से आए मेल में लिखा था कि कलेक्ट्रेट में RDX इंस्टॉल कर दिया है। मिनी सचिवालय को दोपहर 2 बजे तक बम से उड़ा दिया जाएगा। तब जयपुर से बम स्क्वायड टीम भी पहुंची थी। लेकिन उस समय भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। उसके बाद अब 14 मई को सुबह 10 बजे जमीशा मुबीन के नाम से धमकी भरा मेल आया। जिसमें डीएमके जाफर व सादिक भी लिखा हुआ था।

इस बार के मेल में यह भी लिखा हुआ है कि ISI की रणनीति है साम्प्रदायिक व जातिगत संघर्ष कराना। इसके अलावा साउथ के लहजे में कुछ पहले की तरह ही लिखा हुआ है।

पुराने मेल की जांच नहीं हो सकी

प्रशासन की ओर से पुराने मेल की जांच पूरी नहीं हो सकी है। असल में यह पता नहीं चल सका कि मेल कहां से आया। उसके बाद अब दुबारा मेल भेज दिया गया। लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि पहले जैसा मेल है। इसलिए उसी व्यक्ति की कारस्तानी है। पहले प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज कराया था।

पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल भी मिनी सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये कायराना हरकत है। धमकी देने वाले में हिम्मत है तो कुछ करके दिखाना चाहिए। एक तरह से अराजकता बढ़ाने का प्रयास है। लेकिन यहां कोई डरने वाला नहीं है। प्रशासन सब अपने कामकाज में लगा हुआ है

Leave A Reply

Your email address will not be published.