- रिपोर्ट: नीरज मित्तल
बल्लभगढ़। शहर में आज शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सलेक्शन कोचिंग तथा लाइब्रेरी इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया गया। यह बल्लभगढ़ का दूसरा ऐसा इंस्टिट्यूट है, जहां विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सलेक्शन से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। सलेक्शन कोच का कहना है कि शिक्षा केवल पाठशाला तक सीमित नहीं है, बल्कि लाइब्रेरी के माध्यम से भी विद्यार्थी अनुशासित माहौल में बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकते हैं।
नजारा फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-3 का है, जहां आज सलेक्शन कोचिंग एवं लाइब्रेरी सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। बल्लभगढ़ में यह दूसरा कोचिंग सेंटर है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता के लिए मार्गदर्शन देना है। उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे बलजीत सिंह ने कहा कि इस इंस्टिट्यूट से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल दिखाई देता है और यहां उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व दीक्षा मिल रही है।
वहीं कोचिंग सेंटर के शिक्षक अमित सिंह का कहना है कि यहां बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं दिया जाता, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के अवसर और सही दिशा भी प्रदान की जाती है। यही कारण है कि कम समय में इस कोचिंग संस्थान ने बल्लभगढ़ में अपना दूसरा सेंटर स्थापित किया है, जो विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है।
