सूरत (गुजरात), 10 दिसंबर।गुजरात के सूरत शहर स्थित टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेजी से फैलने पर तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सूरत फायर ब्रिगेड की बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में 20 से 22 फायर टेंडरों की मदद लेनी पड़ी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया,
“करीब 7 बजकर 14 मिनट पर आग की सूचना मिली। तुरंत टीम रवाना की गई। आग काफी बड़ी थी, लेकिन अब पूरी तरह काबू में है। टॉप फ्लोर पर फायर-फाइटिंग का काम जारी है।”
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। दमकल विभाग आग की पूरी जांच कर रहा है।
