नारी शक्ति के संगम से गुंजायमान हुआ मुरादनगर
लाल बहादुर शास्त्री सरस्वती शिशु मंदिर में ‘सप्तशक्ति संगम’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मुरादनगर। दिनांक 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को टंकी रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री सरस्वती शिशु मंदिर, मुरादनगर में ‘सप्तशक्ति संगम’ कार्यक्रम अत्यंत उत्साह, ऊर्जा और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में लगभग 150 मातृ शक्तियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया।
उद्घाटन सत्र
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। इसके पश्चात मां सरस्वती की वंदना एवं “नवयुग का नव विचार आया” गीत की प्रस्तुति ने वातावरण को आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायी बना दिया।
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती वंदना वर्मा उपस्थित रहीं। सह-व्यवस्थापिका एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती शैली त्यागी, कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती भाविका त्यागी, उप निरीक्षक मनीषा जी एवं उप निरीक्षक मधु जी (थाना मुरादनगर), श्रीमती मीनू चौधरी (सरस्वती शिशु मंदिर, सिटी ब्रांच), श्रीमती उषा भारती (पूर्व अध्यापिका, केन इंटर कॉलेज) तथा श्रीमती तन्नू जी (शहर मंडल) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सुमन शर्मा जी ने अतिथिगण का परिचय एवं स्वागत किया। विद्यालय की आचार्या बहन श्वेता शर्मा जी ने ‘सप्तशक्ति संगम’ की विस्तृत प्रस्तावना प्रस्तुत की।
मुख्य वक्ता वंदना वर्मा जी ने कुटुंब प्रबोधन (पारिवारिक जागरण) एवं पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि सुदृढ़ परिवार ही सशक्त राष्ट्र की नींव होता है। उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रयोग से बच्चों को बचाने, उनके साथ अधिक समय बिताने तथा भारतीय संस्कृति के मूल्यों से परिचित कराने का आह्वान किया।
उन्होंने “वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ, पॉलिथीन हटाओ, स्वदेशी अपनाओ” जैसे संदेशों के माध्यम से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समरसता के विकास पर जोर दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
“हम ही मातृशक्ति हैं” गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही ‘महिलाओं के संदेश’, ‘सुन भारत की नारी’ और ‘मर्दानी एंथम’ जैसे प्रेरणादायी गीतों ने महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।
प्रश्नोत्तरी सत्र
विद्यालय की सह-संयोजिका एवं व्यवस्थापिका शैली त्यागी जी, चैतन्य जी एवं गौरवी जी द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी सत्र अत्यंत रोचक रहा। सही उत्तर देने वाली माताओं-बहनों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
सम्मान समारोह
समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विशिष्ट माताओं—श्रीमती मधु, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती पिंकी पाल, श्रीमती दुर्गेश शर्मा एवं श्रीमती मंजू सिंह—को श्रीमती शैली त्यागी जी एवं श्रीमती भाविका त्यागी जी द्वारा सम्मानित किया गया।
अन्य प्रमुख वक्तव्य
कार्यक्रम में संकल्प पत्रक का पाठन करते हुए मातृशक्ति को भारतीय संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। अनुभव कथन में श्रीमती दुर्गेश शर्मा जी ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम अध्यक्षा ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प नारी की भागीदारी के बिना अधूरा है, क्योंकि आज की नारी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की आचार्य बहन पिंकी जी ने सभी अतिथिगण एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बहन गीता शाक्य जी ने किया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य श्रीमान संजीव राजपूत जी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
