- रिपोर्ट: शिवेंदु श्रीवास्तव
सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय हिरंखुड़ी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी सुनील कुमार मौर्य ने अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक-कर्मचारियों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों और योगदान को स्मरण किया। सुशासन सप्ताह के अंतिम दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से उनकी जयंती मनाते हुए उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित आयोजन के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण, सुशासन और जनसेवा से जुड़े विचारों पर चर्चा की गई, जिससे बच्चों और शिक्षकों में प्रेरणा का भाव देखने को मिला।
