लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ऐतिहासिक मेगा राजस्व शिविर

भूमि विवादों का त्वरित निस्तारण, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्व व्यवस्था की पहल:- दीपक कुमार सिंह 

लखीसराय(सरफराज आलम)बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को लखीसराय जिला टाउन हॉल में प्रातः 9 बजे से एक मेगा राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में जिले के आम नागरिकों की वर्षों से लंबित म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, भूमि विवाद एवं अन्य सभी राजस्व संबंधी समस्याओं का एक ही मंच पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी लखीसराय के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि इस शिविर में राज्य स्तर के मंत्री से लेकर जिला एवं अंचल स्तर के सभी संबंधित अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, ताकि जनता को भटकना न पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके।उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी।

जिन नागरिकों के आवेदन या शिकायतें ब्लॉक, थाना, एसडीओ अथवा डीसीएलआर स्तर पर पहले से लंबित हैं, वे अपनी पुरानी रसीदें साथ लेकर आएं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।डिजिटल दस्तावेजीकरण को बढ़ावा देते हुए शिविर में पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का लक्ष्य लखीसराय को भूमि सुधार का मॉडल जिला बनाना है, जिसके तहत सरकारी जमीनों का रिकॉर्ड अपडेट कर लैंड बैंक तैयार किया जाएगा।दीपक सिंह ने बताया कि सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्ती बरती जाएगी और जनहित में बाधा बनने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को उपमुख्यमंत्री द्वारा 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है।उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित रसीद एवं दस्तावेजों के साथ शिविर में पहुंचें और इस जनहितकारी पहल का लाभ उठाएं।उन्होंने यह भी बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा प्रत्येक रविवार को जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं तथा भाजपा कार्यकर्ता हर स्तर पर जनता की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह मेगा राजस्व शिविर राजस्व विभाग की बदनामी को समाप्त करने और जनता का विश्वास बहाल करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.