रामपुर। थाना मिलक कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कोतवाली परिसर में ही मारपीट हो गई। विवाद के दौरान दोनों पक्ष इतने आक्रामक हो गए कि पुलिस की मौजूदगी में ही झगड़ा बढ़ता चला गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने घटना पर संज्ञान लेते हुए बताया कि थाना मिलक कोतवाली में भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे, जिसके बाद उनके बीच झगड़ा बढ़ते हुए मारपीट में बदल गया।
एएसपी ने कहा कि वायरल वीडियो और घटनास्थल की जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद को मारपीट का रूप न दें, बल्कि कानून की प्रक्रिया के तहत उसका समाधान निकालें।
