सिरसा, 28 नवंबर (एम पी भार्गव)। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश और पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के नेतृत्व में सिरसा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत दो वांछित ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिरसा पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है और इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
पहला मामला – हत्या का आरोपी:
डिंग थाना पुलिस ने अवैध हथियार से हत्या करने के मामले में फरार चल रहे जोगिंद्र सिंह उर्फ गिंदी (पुत्र अमरीक सिंह, निवासी भावदीन, जिला सिरसा) को गिरफ्तार किया। घटना बीती 13 जून 2025 की है, जब गांव भावदीन में खेत में पानी की पाइप लाइन को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। डिंग थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और लगातार दबिश देने के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
दूसरा मामला – लूट का आरोपी:
रानियां थाना पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अवैध हथियारों के बल पर लूट की वारदातों में शामिल हरमिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी (पुत्र जसविंद्र सिंह, निवासी पतली डाबर, जिला सिरसा) को गांव पतली डाबर से गिरफ्तार किया। हरमिंद्र सिंह के खिलाफ सिरसा और डबवाली में करीब 5 मामले दर्ज हैं, जिसमें डिंग थाना में वर्ष 2021 में लूट का मामला भी शामिल है। आरोपी घटना के समय से फरार था।
पुलिस की रणनीति और निर्देश:
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा पुलिस लगातार वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों की धर पकड़ तेज करें। उनका कहना है कि अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना और आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
इस कार्रवाई से सिरसा में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने की कोशिश की जा रही है।
