गौशाला के प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग हटाने के विरोध में दिया बेमियादी धरना, गौशाला प्रधान व सचिव पर धक्केशाही का आरोप
सिरसा, 24 नवंबर ( एम पी भार्गव ): शिवपुरी रोड पर श्री गौशाला परिसर में बने प्राचीन शिव मंदिर में लगे शिवलिंग को हटाने से विवाद खड़ा हो गया है। शिव मंदिर को बनाने वाले परिवार के सदस्यों ने इसके विरोध में शिवपुरी प्रांगण में आज बेमियादी धरना शुरू कर दिया और शिवपुरी प्रबंधन पर आरोप लगाए।
साहुवाला गांव निवासी हरपत राय ने 103 साल पहले श्री गौशाला में शिव मंदिर स्थापित किया था। इसमें शिवलिंग की भी स्थापना की गई थी। हरपत राय के पौत्र भवानी शंकर ने आरोप लगाया कि गौशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया ने उनको बुलाकर कहा कि वे इस मंदिर को यहां से हटवा रहे हैं। भवानी शंकर ने कहा कि उसे यह कहा गया कि शिवलिंग को उठाकर ले जाओ। उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी गई।
भवानी शंकर ने बताया कि इस मंदिर के लिए उनके पुरखों ने डेढ़ एकड़ जमीन दी थी। उनके परिवार के सदस्य सुबह शाम यहां धूप-बत्ती व पूजा आरती करते हैं और इस मंदिर के प्रति उनमें अगाध आस्था है। उन्होंने गौशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया और सचिव प्रेम कंदोई उनकी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि गौशाला मंदिर की जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं, हमारी आस्था पर प्रहार न किया जाए। इस मंदिर और शिवलिंग को यहीं स्थापित रहने दिया जाए।
