विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचाव के बताए टिप्स

- राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में साइबर सुरक्षा जन चेतना संगोष्ठी का आयोजन

ऐलनाबाद सिरसा, 20मई (एम पी भार्गव):राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में सोमवार को साइबर सुरक्षा पर आयोजित जन चेतना संगोष्ठी में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह व उप-पुलिस अधीक्षक विकास कृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम व फ्रॉड के बारे में बताते हुए, इससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक विकास कृष्ण ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि कई लोग पैसों के लालच में अपने नाम से बैंक खाता खुलवा कर साइबर अपराधियों को सौंप देते हैं। यह एक संगीन अपराध है जिसके माध्यम से आप किसी भी समय अनजाने में ही किसी बड़े अपराध का हिस्सा बन सकते हैं।
कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड से बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार, पैन, बैंक खाता संख्या अथवा किसी भी प्रकार के पासवर्ड आदि शेयर नहीं करना चाहिए ताकि हम किसी भी प्रकार की साइबर ठगी के शिकार न हो। साइबर सेल प्रभारी ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सस्ते उत्पाद उपलब्ध करवाने, पैसे दो गुना करने वाली वेबसाइट से भी बचना चाहिए। वहीं ऑनलाइन गेमिंग से भी दूर रहें। उन्होंने बताया कि अगर हम किसी भी प्रकार की साइबर ठगी अथवा अपराध का शिकार होते हैं तो तुरंत इसकी सूचना हेल्पलाइन नबंर 1930 या cybercrime.gov.in पर छह घंटे के अंदर दर्ज करवाएं। इस दौरान डॉ.जीतराम शर्मा, प्रो. रमेश सोनी, डॉ. हरविंदर सिंह, डॉ. सत्यपाल, डॉ. बब्लेश झोरड़, डॉ. मीत, डॉ. विवेक गोयल, डॉ. इंदिरा जाखड़ व डॉ. सविता आदि कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.