रेलवे पुलिस ने ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन पर बदमाशों और संदिग्ध वस्तुओं की धरपकड़ के लिए शुरू किया चेकिंग अभियान

चेकिंग अभियान से सुरक्षा बढ़ाने का उद्देश्य

  • रिपोर्ट: एम पी भार्गव

ऐलनाबाद: पुलिस अधीक्षक रेलवे श्रीमती गीतिका गहलोत के दिशा-निर्देश पर आज ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की गई, ताकि बदमाशों और संदिग्ध वस्तुओं की पहचान कर उन्हें रोका जा सके।

दिन-रात जारी रहेगा चेकिंग अभियान
चौकी इंचार्ज सह निरीक्षक चंद्रभान ने बताया कि यह चेकिंग अभियान दिन और रात के समय जारी रहेगा। इसमें रेलवे पुलिस द्वारा सभी ट्रेनों और स्टेशन की गहन जांच की जाएगी, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।

चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मी
इस चेकिंग अभियान में सहायक निरीक्षक कुलदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सिपाही संदीप, और सिपाही रामगोपाल मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.