सप्ताहिक जरनल परेड़ में सहरानीय कार्य करने वाले 9 पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र व नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया
ऐलनाबाद सिरसा 19 मई ( एम पी भार्गव ,)बरनाला रोड़ स्थित पुलिस लाइन में सप्ताहिक जनरल परेड़ का आयोजन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने परेड की सलामी ली । परेड के दौरान पुलिस जवानों ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए दौड़ लगाई । जनरल परेड़ के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस द्वारा सभी थानों में आवंटित डायल-112,राइडर,पीसीआर व अन्य वाहनों पर तैनात पुलिस कर्मियों के रजिस्टर को गहनता से चेक करते हुए कहा कि प्रतिदिन की गतिविधियों को नियमानुसार रजिस्टरों में इंद्राज करें,भविष्य में यदि राइडर या गाड़ियों पर तैनात पुलिस कर्मियों के रजिस्टरों में कमी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाले 9 पुलिस जवानों को नगदी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में राइडर नंबर 13 पर तैनान सिपाही रवि कुमार,एसपीओ देवा सिंह,राइडर नंबर 14 पर सिपाही दीपक कुमार, एसपीओ कुलविंद्र सिंह,राइडर नंबर 4 पर तैनात सिपाही अशोक कुमार व एसपीओ कृपा राम तथा राइडर नंबर 23 पर एसपीओ कुलविंद्र सिंह तथा राइडर नंबर 20 पर तैनात ईएचसी संदीप कुमार व एसपीओ सुर्या प्रकाश के नाम शामिल है । गौरतलब है कि सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सेवा सुरक्षा सहयोग,ईमानदारी,सच्ची निष्ठा,अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बेहतर ढंग से ड्यूटी की थी । पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अन्य पुलिस कर्मचारियों को कहा कि सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में नियमित रुप से ईमानदारी से काम कर समाज में पुलिस विभाग की बेहतर छवि के लिए काम कर समाज में एक अनूठी मिशाल पेश करनी चाहिए ।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की सरकारी गाड़ियों की मेंटेनेंस समय-समय पर करवाना सुनिश्ति करें । यदि भविष्य में किसी भी गाड़ी की सही तरीके से मेंटेनेंस या साफ सफाई नही पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारी,वाहन चालक व गाड़ी में तैनात इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने गाड़ियों पर तैनात इंचार्ज व सहायक स्टाफ से कहा कि आधुनिकता के इस युग में अपने आप को पूरी तरह से अपडेट रखें तथा गाड़ियों में लगे आधुनिक यंत्रों के बारे में प्रत्येक पुलिस कर्मचारी निपुण होना चाहिए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर मौका पर पंहुच कर तुरंत सुलझाया जा सके ।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस कर्मचारियों को तीन नए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी अपने आप को नए कानूनों से अपडेट रखें ताकि अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से किया जा सके तथा न्याय व्यवस्था को बनाए रखने में मदद कर सकेंगे । पुलिस कर्मचारियों को नए कानूनों की जानकारी हासिल करने से वे अपने कार्यों में सुधार कर सकेंगे और आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेंगे । पुलिस कर्मचारियों को अपने ज्ञान और कौशल को अद्यतन रखने की आवश्यकता है,ताकि वे अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से कर सकें और समाज की सेवा कर सकें ।
