गाजा में इजरायली हमलों में 13 लोगों की मौत, जो बाइडेन ने की कार्रवाई की तारीफ

राफा। गाजा पट्टी के राफा में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा हमास की संघर्ष विराम शर्तों को अस्वीकार करने और दक्षिणी गाजा शहर में हमले बढ़ाने का संकल्प व्यक्त करने के बाद ये कार्रवाई की गई है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में इजरायल की इस सैन्य कार्रवाई को ‘‘अविश्वसनीय’’ बताया और कहा कि वह युद्ध में संघर्ष विराम के लिये इजरायल और हमास पर लगातार दबाव डालने का काम कर रहे हैं.

जो बाइडेन ने क्या कहा?
बाइडेन ने बृहस्पतिवार शाम को खुफिया जानकारी को संभालने से संबंधित एक विशेष वकील की रिपोर्ट पर बयान देने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, मेरा मानना है कि गाजा पट्टी में हो रही कार्रवाई चरम पर है.’

अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका उन रिपोर्टों से अवगत है कि गाजा में दो अमेरिकियों को इजरायली बलों ने गुरुवार तड़के एक छापे में हिरासत में लिया था. विभाग ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए दोनों अमेरिकी नागरिकों की पहचान जाहिर नहीं की.

27,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए
कुवैती अस्पताल के अनुसार, हमलों में दो महिलाओं और पांच बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए. इजरायल के चार महीने से जारी हवाई और जमीनी हमलों में 27,000 से अधिक फलस्तीनी लोग मारे गए. इजरायल के हमलों ने अधिकांश लोगों को उनके घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और एक चौथाई आबादी को भुखमरी की ओर धकेल दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.