अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में युवक काबू, एक और आरोपी गिरफ्तार

ऐलनाबाद, 19 दिसंबर (एम. पी. भार्गव)पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के नेतृत्व में सिरसा पुलिस द्वारा अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अपराधियों के नेक्सस को तोड़ने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

गौरतलब है कि बीते 14 दिसंबर को जिला सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गांव कंगनपुर से एक युवक संदीप पुत्र सोनू, निवासी गांव भंबूर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया था। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान संदीप ने खुलासा किया कि यह पिस्तौल उसने करण सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी खैरपुर से प्राप्त की थी।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसे बाद में सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि सदर थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान आरोपी करण सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी बजाज स्वीट्स वाली गली, खैरपुर (सिरसा) को कंगनपुर फाटक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि अवैध हथियार सप्लाई से जुड़े अन्य आरोपियों और नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.