खालसा पंथ के स्थापना दिवस व किसानों के वैशाखी पर्व पर कुश्ती दंगल का आयोजन

मोदीनगर : महाराजा सूरजमल अखाडा गांव रोरी में, खालसा पंथ के स्थापना दिवस व किसानों की फसलों के पकने पर मनाये जाने वाले वैशाखी पर्व पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
दंगल में मुख्य अतिथि तहसीलदार रजत सिंह रहे। तहसीलदार रजत सिंह का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया व श्योराण खाप का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कुश्ती दंगल मे लगभग 30 कुश्ती प्रतियोगिता हुई।

सभी पहलवानों ने अपने दांव पेंच लगायें व बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुश्ती देखने वालों ने पहलवानो के करतब देख उनकी प्रशंसा की। जीतने वाले पहलवानों को तहसीलदार साहब ने मैडल व नगद राशि भेंटकर प्रोत्साहित किया। तहसीलदार रजत सिंह ने कहा कुश्ती भारत का बहुत प्राचीन खेल है इसे आगे बढ़ाने मे सभी को योगदान देना चाहिए। आज ओलंपिक खेलों मे पदक जीतकर पहलवान अपने देश व प्रदेश का नाम करते है। उन्होंने पहलवानों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व आगे भी दंगल में उपस्थित होने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। अखाड़े के संचालक बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी ने वैशाखी के पर्व पर 1699 ई. मे अन्याय व अत्याचार से लडऩे के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस अवसर पर प्रतिवर्ष दंगल आयोजन किया जाता है।

ताकि युवा नशे से दूर रहे व अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दंगल को सफल बनाने मे कर्नल सुधीर चौधरी, पवन कोट सहाब बखरवा, दादा राम नारायण, ताऊ राजेन्द्र, अभीषेक पहलवन खंजरपुर, दीपक पहलवन अमराला, निजाम पहलवन मेरठ, सलेख यादव बहलोलपुर, राजीव पहलवान लोनी, मनोज कुमार, चौधरी गंगाराम ,सुमन चौधरी, दुष्यंत चौधरी, सतेन्द्र तोमर रालोद, ओमपाल सिंह जाट समाज अध्यक्ष, यशवीर फौजी गेझा सतीश चौधरी भोजपुर आदि का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.