जब देवीलाल ने हैमामालिनी से कहा “ चोधरण सेहत कैसी है -बॉल बच्चे तो ठीक है”

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल 

नाम और काम की महिमा का प्रभाव सदा उजागर रहता है। बात फिर घुमा-फिराकर देवीलाल पर आती है। देवीलाल राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे। सीकर क्षेत्र में जाट वोटरों की बहुलता है।

देवीलाल को किसी ने आइडिया दिया—“फिल्म स्टार धर्मेंद्र का वहाँ जलसा रखवा दो, बस सारे वोट आपकी झोली में होंगे।”

देवीलाल ने मुंबई धर्मेंद्र को फोन घुमाया। उन दिनों मोबाइल नहीं थे। संयोग से उस समय फोन हेमा मालिनी ने उठाया और ‘हैलो’ बोलीं। चौधरी देवीलाल ने अपनापन जताते हुए कहा—“चौधरन, सेहत कैसी है! बाल-बच्चे तो ठीक हैं?”

हेमा मालिनी को कुछ समझ नहीं आया। उन्होंने रिसीवर रख दिया। और क्या करतीं?

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.