विन्ध्याचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 किलो अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विन्ध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराध पर नियंत्रण और तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए जनपद के सभी थानाध्यक्षों को दिए गए निर्देशों के क्रम में यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की गई है।

थाना विन्ध्याचल अंतर्गत गैपुरा चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान ग्राम विजयपुर तिराहा से दीपक कुमार बिन्द पुत्र नन्दलाल बिन्द निवासी शिवराजपुर गौरा, थाना जिगना, जनपद मीरजापुर को 05 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के खिलाफ थाना विन्ध्याचल में मु0अ0सं0 404/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने अवैध गांजा बरामद करते हुए अभियुक्त को विधिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय/जेल भेज दिया।

मीरजापुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.