जनपद के समस्त विकास खण्डों में सफलतापूर्वक हुआ ग्राम चौपालों का आयोजन

बदायूं,  जनवरी। शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को जनपद बदायूं के समस्त विकास खण्डों की दो-दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का सफल आयोजन किया गया। ग्राम चौपालों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना, उनसे सीधा संवाद स्थापित करना तथा समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना रहा।

ग्राम चौपालों के दौरान कुल 12 पेंशन संबंधी एवं 16 आवास संबंधी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

आयोजित ग्राम चौपालों में विकास खण्ड अंबियापुर की ग्राम पंचायत भेटाजबी एवं हैबतपुर, आसफपुर की बसौमी एवं गुलैरिया, बिसौली की आदपुर एवं अतरपुरा, दातागंज की लालपुर खादर एवं सराय पिपरिया, देहगवां की सराय उर्फ विजयगढ़ी एवं दादरा, इस्लामनगर की लस्करपुर ओय्या एवं नादेरी, जगत की कुपरी एवं जखेली, म्याऊं की नगलिया चिकन एवं गुराना, कादरचौक की मुगरा टटैयी एवं निजामाबाद, सहसवान की रमपुरा टी. रियौना एवं खांडुवा, सालारपुर की खासपुर एवं परोलिया, समरेर की बरहाई सहोरा एवं बौरा, उझानी की सांजरपुर बलजीत एवं बसंत नगर, उसावां की अकबरपुर एवं भुंडी तथा वजीरगंज की लहरा लाडपुर एवं रैहरिया ग्राम पंचायतों में चौपालें आयोजित की गईं।

ग्राम चौपालों के दौरान ग्रामीणों को पेंशन योजनाएं, आवास योजनाएं, स्वच्छता अभियान, मनरेगा, राशन वितरण, स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य विभागीय एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शेष लंबित समस्याओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण कराया जाएगा। ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों में शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा गांवों के समग्र विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में आगामी 27 मार्च 2026 तक प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक ब्लॉक की दो-दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) का आयोजन किया जाएगा। ग्राम चौपालों में संबंधित विकास खण्डों के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.