- रिपोर्ट: हरिश्चंद्र चंद्र
कासगंज, 20 दिसंबर: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के सहयोग से कासगंज में आज विशेष टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य 0-5 वर्ष तक के उन बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है जो पूर्व में टीकाकरण से वंचित रह गए थे।
टीकाकरण उत्सव के दौरान WHO की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है और उन्हें समझा रही है कि अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। टीम के सदस्यों ने बताया कि टीकाकरण न केवल बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाता है, बल्कि उन्हें स्वस्थ और सशक्त भविष्य की ओर भी अग्रसर करता है।
टीकाकरण अभियान में शामिल परिवारों को यह भी बताया गया कि टीका लगवाने के बाद U-WIN पोर्टल पर अपने बच्चों का पंजीकरण करवा कर डिजिटल टीकाकरण सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है। इस तरह परिवार न केवल अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, बल्कि समाज में जिम्मेदार नागरिक होने का उदाहरण भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग और WHO की टीम ने सभी माता-पिता से अपील की कि वे टीकाकरण उत्सव में भाग लें और अपने बच्चों को सुरक्षित रखें। इस पहल को “इस दिसंबर टीका उत्सव में आएं और बने एक जिम्मेदार परिवार और समाज का हिस्सा” के संदेश के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है।
