पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिका की प्रतिक्रिया: भारत के साथ है अमेरिका – डोनाल्ड ट्रंप
कश्मीर हमले को लेकर अमेरिका ने जताया गहरा दुख
वाशिंगटन डीसी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द टूथ’ पर लिखा कि कश्मीर से जो खबर आई है, वह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका, भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।
भारत को समर्थन और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “हम इस हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को अमेरिका की ओर से पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है।”
ट्रंप का यह बयान भारत और अमेरिका के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों और आतंकवाद के खिलाफ साझा संकल्प को दर्शाता है।
