दातागंज। थाना दातागंज क्षेत्र में हुई हत्या कर लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के आभूषणों के साथ 1 लाख 10 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दातागंज पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी 2026 को थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम पावड़ हसनपुर में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना दातागंज पर मुकदमा संख्या 05/2026 धारा 103(1), 309(6), 317(2), 61(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य और सुराग जुटाते हुए ग्राम पावड़ हसनपुर निवासी शिवम गुप्ता (26) पुत्र सुनील गुप्ता और निशु गुप्ता (28) पुत्र सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने महिला से रुपये मांगे थे। इंकार किए जाने पर दोनों ने आपराधिक योजना बनाकर घर में घुसकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 1 लाख 10 हजार रुपये नकद, एक सोने का गले का हार, एक जोड़ी सोने के कुंडल, दो सोने की अंगूठियां, एक चांदी की चेन, सात जोड़ी चांदी की पाजेब, पांच जोड़ी चांदी के झुमके, एक जोड़ी चांदी की कंगनी तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दातागंज सहित सर्विलांस सेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
khabre junction
