लखीसराय में चोरों का तांडव,रेलवे स्टेशन के सामने व्यवसायी के घर भीषण चोरी
कवैया थाना पुलिस की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल
लखीसराय(सरफराज आलम)मकुना वार्ड नंबर 29 में हुई भीषण डकैती का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। इस बार अपराधियों ने शहर के सबसे पॉश इलाके और लखीसराय रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित व्यवसायी गजानंद मोदी के घर को निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती देर रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखी अलमारी को तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
गृहस्वामी गजानंद मोदी ने बताया कि परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उनके अनुसार घर से करीब 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात सहित महंगे कपड़े चोरी हो गए हैं।
सुबह जब गजानंद मोदी घर पहुंचे तो टूटा हुआ दरवाजा और खाली अलमारी देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल कवैया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच कराई। साथ ही आसपास के घरों और प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है।
गौरतलब है कि महज एक सप्ताह पूर्व कबैया थाना क्षेत्र के ही मकुना गांव में परिजनों को बंधक बनाकर की गई भीषण डकैती के मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और डकैती की घटनाओं से आम लोगों में भय का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
khabre junction
