- रिपोर्ट: मंजय वर्मा
मीरजापुर।थाना मड़िहान क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में 30 नवंबर 2025 को पीड़िता के परिजन द्वारा नामजद तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर थाना मड़िहान में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा ने विशेष निर्देश जारी किए और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स के नेतृत्व में टीम गठित की।
विवेचना के दौरान निरीक्षक शिवशंकर सिंह एवं पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित आरोपी बेदौली तिराहा, प्राथमिक विद्यालय के पास मौजूद है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी राजबाबू उर्फ बबुआन पुत्र सन्तलाल, निवासी जमुई, थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिर्जापुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।
