करीब 60 लाख रुपए की 588 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले का मुख्य सप्लायर जालंधर, पंजाब से काबू
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा : एसपी
ऐलनाबाद, सिरसा (एम.पी. भार्गव)।ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने करीब 60 लाख रुपए मूल्य की 588 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में मुख्य सप्लायर को जालंधर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सप्लायर सुखपाल सिंह उर्फ सुखी, पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी वहरा, तहसील नकोदर महतापुर, जिला जालंधर (पंजाब) को काबू किया।
गौरतलब है कि 26 सितंबर 2025 को नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रेम नगर, सिरसा से एक मोटरसाइकिल सवार युवक को 588 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि यह हेरोइन उसे पंजाब निवासी सुखपाल सिंह उर्फ सुखी ने सप्लाई की थी।
जांच के आधार पर पुलिस टीम ने जालंधर में दबिश देकर मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड प्राप्त किया गया है। रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ कर नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी दीपक सहारन ने सख्त संदेश देते हुए कहा—
“नशे की काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वालों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार माना जा रहा है।
