प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल अशोक धाम मंदिर में सुप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू की श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश कुमार,एसपी अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

लखीसराय(सरफराज आलम)लखीसराय जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल अशोक धाम मंदिर में सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री मोरारी बापू की श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत रहा और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा,डीएम मिथिलेश मिश्र,एसपी अजय कुमार एवं अन्य मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।
दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम काये शुभारंभ हुआ और उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिरस से भर दिया।
इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम कथा भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों का आधार है। भगवान श्रीराम का जीवन सत्य, मर्यादा, कर्तव्य और आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि श्री मोरारी बापू जैसे संतों के मुख से रामकथा का श्रवण करना सौभाग्य की बात है और ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा तथा नैतिक चेतना का विकास होता है।उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।
डीएम मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि अशोक धाम मंदिर न केवल लखीसराय बल्कि पूरे राज्य में आस्था का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा के आयोजन से जिले की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को और अधिक मजबूती मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।इस अवसर पर रवि राज पटेल ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि रामकथा मानव जीवन को सदाचार, करुणा एवं सेवा भाव से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। मोरारी बापू की श्रीराम कथा का आयोजन 03 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक किया जाना है। इस दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के कथा श्रवण हेतु पहुंचने की संभावना है। प्रथम दिन की कथा में ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को दर्शाया।
कथा के दौरान मोरारी बापू की ओजस्वी वाणी और भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रद्धालु भावविभोर दिखाई दिए। रामकथा के माध्यम से उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों, मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन दर्शन तथा सामाजिक समरसता के संदेश को सरल एवं प्रेरक रूप में प्रस्तुत किया।
जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि रामकथा के आयोजन की अवधि में विधि-व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में कथा श्रवण कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.