ऐलनाबाद ( एम पी भार्गव ):इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने BJP सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार दलित, पिछड़ा वर्ग ही नहीं बल्कि सामान्य वर्ग के युवाओं के साथ भी निरंतर अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी की हितैषी नहीं, केवल राजनीतिक लाभ के लिए वर्ग विशेष के साथ छल किया जा रहा है।
चौटाला ने हाल ही में HPSC द्वारा अंग्रेजी विषय के कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर के 613 पदों पर जारी परिणामों का उदाहरण देते हुए कहा कि लगभग 2200 अभ्यर्थियों में से केवल 151 ही न्यूनतम 35% अंक हासिल कर सके। उन्होंने पदों के अनुसार पास हुए अभ्यर्थियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यह बेहद चिंताजनक है—
डीएससी के 60 पदों में केवल 1 अभ्यर्थी पास
ओएससी के 60 पदों में 2 पास
बीसीए के 85 पदों में 3 पास
बीसीबी के 36 पदों में 5 पास
ईडब्ल्यूएस के 60 पदों में 6 पास
जनरल कैटेगरी के 312 पदों में 134 पास
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी HCS, ADO, PGT व लेक्चरर भर्तियों में 50 से 70% पद खाली रह चुके हैं।
चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सवाल किया कि क्या हरियाणा के वे युवा, जो UPSC पास करके IAS-IPS बनते हैं, NET-JRF में टॉप करते हैं, वे असिस्टेंट प्रोफेसर का पेपर पास करने में अक्षम हो गए? उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि भर्ती प्रक्रिया में भारी धांधली और गहरी साजिश चल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा खेल बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों को हरियाणा में स्थाई नौकरी देने की रणनीति का हिस्सा है। साथ ही अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की आरक्षित सीटों को जानबूझकर खाली छोड़ा जा रहा है, ताकि भविष्य में इन्हें खत्म करने का तर्क मिल सके।
चौटाला ने कहा कि INLD युवाओं एवं वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रखेगी और भाजपा सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध करती रहेगी।
