- रिपोर्ट: हरिश्चंद्र कासगंज
न्यौली। भारतीय जनता पार्टी नगरिया मंडल द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रभात फेरी एवं संगोष्ठी का आयोजन मीरापुर स्थित गुरुद्वारे में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण कर नई पीढ़ी को उनके साहस और त्याग से प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मीरापुर गुरुद्वारे से याकूतगंज तक प्रभात फेरी निकालकर की गई। प्रभात फेरी साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जी के चित्रों के साथ मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान के निर्देशन में निकाली गई। प्रभात फेरी के उपरांत गुरुद्वारे में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान ने दोनों साहिबजादों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मनोज चौहान ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की सरकारों ने देश के सामने सही इतिहास प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने कहा कि सनातन और धर्म की रक्षा के लिए सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार बलिदान हो गया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसी बलिदान को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 25 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को साहिबजादों के अद्वितीय साहस, धर्मनिष्ठा और बलिदान से प्रेरणा देना है, ताकि समाज में देशभक्ति और संस्कारों का भाव मजबूत हो।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अतुल सोलंकी, मंडल मंत्री विक्रम राजपूत, शक्ति केंद्र संयोजक संदीप कश्यप, आईटी सेल संयोजक रामू सोलंकी, बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र, साहब सिंह, भगवान सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह, सरदार विक्की, सुखविंद्र सिंह, गुरुनाम सिंह, लखविंद्र सिंह, सनी, तार सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
