एचटेट-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त, करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण

भिवानी।हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि रविवार आधी रात को समाप्त हो गई। इस बार परीक्षा के लिए करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी छह जनवरी (मंगलवार) तक अपने आवेदन पत्र में हुई त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट-2025 का आयोजन 17 और 18 जनवरी को किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, पर्यवेक्षकों और केंद्र अधीक्षकों की नियुक्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले एचटेट-2024 की परीक्षा जुलाई 2025 में कराई गई थी, जिसमें तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। हालांकि ग्रेस मार्क्स दिए जाने के बाद भी मात्र 47 हजार परीक्षार्थी ही सफल हो पाए थे। इस बार आवेदन संख्या कम रहने के बावजूद परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

बोर्ड मुख्यालय में एक विशेष कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जहां से परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लाइव निगरानी की जाएगी। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि कड़ी निगरानी व्यवस्था के चलते परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.