लखीसराय के पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व

लखीसराय(सरफराज आलम)सिख संप्रदाय के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व शनिवार को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

प्रकाश पर्व कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पाठ साहिब से हुई। इसके बाद शाम में ज्ञानी सुरजीत सिंह ने शब्द-कीर्तन प्रस्तुत किया। उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन, उनके अद्वितीय बलिदान, साहस तथा खालसा पंथ की स्थापना के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कीर्तन के दौरान संगत गुरु साहिब की वाणी में लीन होकर भाव-विभोर नजर आई।

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा परिसर को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रंग-बिरंगी लाइटों एवं साज-सज्जा से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में जगमगा उठा। कार्यक्रम के समापन पर गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर संगत ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने तथा मानवता, समानता और सेवा के भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

वहीं जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी सिख संगत को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकाश उत्सव की लख-लख बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन सत्य, साहस और समानता का संदेश देता है, जिसे अपनाकर ही समरस एवं सशक्त समाज का निर्माण संभव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.