जिला सर्राफा एसोसिएशन कासगंज का 29वां नववर्ष महोत्सव एवं त्रैवार्षिक चुनाव भव्य रूप से संपन्न

  • रिपोर्ट: हरिश्चंद चंद्र

कासगंज।जिला सर्राफा एसोसिएशन, जनपद कासगंज का 29वां नववर्ष महोत्सव एवं त्रैवार्षिक चुनाव होटल शीतला पैलेस के भव्य सभागार में गरिमामय एवं भव्य वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिला अध्यक्ष एटा प्रमोद गुप्ता तथा महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष कासगंज नीरज शर्मा द्वारा भगवान विघ्न विनाशक गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात महादेव आर्टिस्ट ग्रुप, मुरादाबाद द्वारा भगवान गणेश की वंदना प्रस्तुत की गई।

त्रैवार्षिक चुनाव से पूर्व जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए आय–व्यय का विवरण सदन के समक्ष रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। इसके उपरांत कार्यकारिणी को भंग कर नए चुनाव की घोषणा की गई तथा सदन की सहमति से योगेश चंद्र गौड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए चुनाव अधिकारी ने तीन पदों के लिए नाम आमंत्रित किए, जिसमें अनुरुद्ध पलतानी को जिलाध्यक्ष, दीपक गुप्ता सर्राफ को जिला महामंत्री तथा राहुल विड़ला को जिला कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सर्राफा व्यवसायियों द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। महादेव आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकारों ने प्रभु श्रीरामलला की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की। साथ ही राधा-बल्लभ, राधा-कृष्ण, श्री विष्णु एवं महालक्ष्मी जी के अवतारों की झांकियों ने उपस्थित सैकड़ों लोगों को भावविभोर करते हुए थिरकने पर मजबूर कर दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि मोदी–योगी सरकार में व्यापारी सुरक्षित हैं और देश-प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत शीघ्र ही विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। मुख्य अतिथि एवं नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष एटा प्रमोद गुप्ता ने कहा कि एक छोटे व्यापारी को पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा जाना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे 24 घंटे, 365 दिन व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे।
महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष कासगंज नीरज शर्मा ने कहा कि संगठन में ही शक्ति निहित है। प्रदेश में अपराध का खात्मा हुआ है और आज व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार कर रहा है।

इस अवसर पर एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिला अध्यक्ष एटा प्रमोद गुप्ता तथा भाजपा जिला अध्यक्ष कासगंज नीरज शर्मा को स्मृति चिह्न, पटका एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सम्मान की श्रृंखला में वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में कुंज बिहारी जी की आरती के साथ समारोह का समापन हुआ। अंत में अध्यक्ष अनुरुद्ध पलतानी, संयोजक योगेश चंद्र गौड़ एवं जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ओज कवि मनोज गुप्ता ‘मंजुल’ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एटा व कासगंज जनपद से सैकड़ों सर्राफा व्यापारी अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.