महाकुंभ 2025 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ से सम्मानित
- रिपोर्ट: कपिल सिंह
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक और सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में जनपद बाराबंकी में नियुक्त रहे क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी को प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता, समर्पण और विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।
पुलिस कार्यालय बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा श्री सुमित त्रिपाठी को यह मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उनके द्वारा महाकुंभ के सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सहायता के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्यों की सराहना भी की गई।
