सोनभद्र: अवैध नर्सिंग होम में असुरक्षित ऑपरेशन से दो महिलाओं की बच्चेदानी निकाले जाने का आरोप
पत्रकारों को दी गई गाली और धमकी, अस्पताल सील
- रिपोर्ट: अजीत पाण्डेय / शिवेंदु श्रीवास्तव
सोनभद्र। जनपद के बभनी मुख्य बाजार में संचालित संजीवनी सर्जिकल हॉस्पिटल पर असुरक्षित ऑपरेशन कर दो महिलाओ की बच्चेदानी निकालने का गंभीर आरोप है। साथ ही मौके पर गए पत्रकारों को अस्पताल संचालक द्वारा गालियां देते हुए धमकी दी गई जिसका वीडियो वायरल हो गया है धमकी पत्रकारों को धमकी दिए जाने के दौरान निजी अस्पतालों के सा नोडल डॉक्टर गुरु प्रसाद भी मौजूद थे इस दौरान उनकी चुप्पी मिलीभगत का इशारा कर रही है। हालांकि दबाव पड़ने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान इस मामले के उजागर होने की बात कही जा रही है। आरोप है कि छापेमारी की भनक लगते ही अस्पताल संचालक ने ऑपरेशन कराई गई दोनों महिलाओं को कमरे में ताला बंद कर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिलाएं घंटों तक अस्पताल के भीतर ही तड़पती रहीं। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि बाद में दोनों महिलाओं को पीछे के रास्ते से बाहर निकालकर खेतों में ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ समय तक छिपाकर रखा गया। महिलाओं का कहना है कि उनका ऑपरेशन किया गया है और बच्चेदानी निकाली गई है। इसके बाद कथित रूप से बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में बैठाकर उन्हें दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान महिलाओं के स्वजन लगातार अस्पताल के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
पीड़ित महिलाओं में बुधनी, पत्नी लालता, निवासी डूमरपान (छत्तीसगढ़) तथा उर्मिला, पत्नी श्याम बिहारी, निवासी बचरा गांव बताई जा रही हैं। मामले की जानकारी मिलने पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों के साथ भी अस्पताल संचालक द्वारा कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और अपशब्द कहने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि पत्रकारों को धमकाने का प्रयास भी किया गया। वहीं छापेमारी के दौरान मौजूद सह नोडल अधिकारी की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि पूरे घटनाक्रम के दौरान वे कथित रूप से मूक दर्शक बने रहे। सह नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद के अनुसार संबंधित अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है और बाद में अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई है।
