सोनभद्र: दिवंगत विधायक का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजनीतिक हस्तियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
- रिपोर्ट: मनीष कुमार/ शिवेंदु श्रीवास्तव
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के विधायक विजय सिंह गोंड का अंतिम संस्कार सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव कटौली में किया गया। उसके पूर्व अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर गांव में रखा गया, जहां राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का पहुंचना लगा रहा।
राज्य मंत्री संजीव गोंड, भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्रवण समेत कई राजनीतिक हस्तियां मौके पर पहुंची। उनका अंतिम संस्कार आदिवासी परंपरा और गोंड रीति-रिवाज के अनुसार घर के बगल स्थित खेत में किया गया। वहीं पर उनका समाधि स्थल भी बनाया जाएगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। गुरुवार रात करीब 9.30 बजे विजय सिंह गोंड का पार्थिव शरीर सोनभद्र स्थित सपा कार्यालय लाया गया था। शव पहुंचते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुट गई।
पार्टी के झंडे में लपेटकर पुष्पमाला अर्पित की गई और श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को सोनभद्र से लगभग 110 किलोमीटर दूर कटौली गांव ले जाया गया। बता दें कि विजय सिंह गोंड का निधन गुरुवार को लखनऊ पीजीआई में हुआ था। वे 71 वर्ष के थे और पिछले करीब एक साल से बीमार चल रहे थे। दोनों किडनी खराब होने के कारण वे बीते दो महीनों से पीजीआई में इलाजरत थे।
khabre junction
