- रिपोर्ट: शिवेंदु श्रीवास्तव
सोनभद्र। जनपद के घोरावल स्थित सोनांचल इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार शाम करीब 4 बजे भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद छोटेलाल खरवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, कर्तव्यबोध और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है और अनुशासन से राष्ट्र मजबूत बनता है। साथ ही वंदे मातरम, स्वतंत्रता संग्राम में देशवासियों के योगदान और समान शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था की आवश्यकता पर भी विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने गीत, नृत्य और एकांकी जैसी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
khabre junction
