सोनभद्र: एसपी ने महिला सहायता केंद्र पिंक बूथ का उद्घाटन, असहायों में किया कंबल वितरण

  • रिपोर्ट: रघुराज सिंह/ शिवेंदु श्रीवास्तव

सोनभद्र। जनपद के बीजपुर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने थाना दिवस में पहुंचे फरियादियों की जमीन से जुड़ी शिकायतों को सुना गया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान गांवों के चौकीदारों व असहाय महिलाओं-पुरुषों को करीब पांच सौ कंबल वितरित किए गए।
इसके पश्चात थाने का भ्रमण कर बैरक, कार्यालय, आवास, मालखाना व महिला सशक्तिकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। बाद में बीजपुर बाजार स्थित श्रीराम चौक पर महिला सहायता केंद्र (पिंक बूथ) का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से अपील की कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह भी दी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर की कक्षा 12 की छात्रा दीपाली केशरी, कक्षा 10 की छात्रा शैलजा यादव, कीर्ति मिश्रा तथा एनसीसी कैडेट तन्वी तिवारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.