- रिपोर्ट: शिवेंदु श्रीवास्तव
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक 17 दिसंबर को जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है, लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा भ्रामक रिपोर्ट प्रस्तुत कर वास्तविक स्थिति को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि बीते दो माह से व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र में स्थापित डिजिटल एक्स-रे मशीन का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मशीन पिछले दो वर्षों से खराब पड़ी है, जिसके कारण आम मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों को निजी केंद्रों से महंगे दामों पर डिजिटल एक्स-रे कराना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जारी पत्रांक मे0का0/सोन0/2025-26/916 दिनांक 19 नवंबर 2025 में उल्लेख किया गया था कि डिजिटल एक्स-रे मशीन (डीआर सिस्टम 800 एमए) को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश द्वारा नामित एजेंसी साइरेक़्स हेल्थ केयर के माध्यम से ठीक करा लिया गया है।
इसके विपरीत 12 दिसंबर 2025 को दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार में मशीन के पिछले दो वर्षों से खराब होने की बात सामने आई। जब इस संबंध में प्राचार्य से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जिस कक्ष में मशीन स्थापित है, वहां सीलन होने के कारण मशीन को संचालित नहीं किया जा सकता।
जिला अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि यदि मशीन उसी स्थान पर संचालित नहीं की जा सकती थी, तो उसकी मरम्मत पर लाखों रुपये क्यों खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इस मशीन का लाभ न तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मिल रहा है और न ही आम जनता को। जब मशीन को अन्य स्थान पर स्थापित करने का सुझाव दिया गया तो प्राचार्य ने यह कहकर असमर्थता जताई कि मशीन पुरानी होने के कारण संबंधित कंपनी ने स्थानांतरण से इनकार कर दिया है।
श्री शर्मा ने यह भी बताया कि मशीन ठीक होने का पत्र 19 नवंबर 2025 को जारी किया गया था, लेकिन 22 दिन बीत जाने के बावजूद मशीन को चालू नहीं किया गया। स्थलीय सत्यापन के दौरान कर्मचारियों ने भी बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब है और मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय सिंह ने भी मशीन के खराब होने की पुष्टि की है।
व्यापार संगठन ने आरोप लगाया कि एक ओर मरीजों को भ्रमित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शासन को भी गलत रिपोर्ट भेजकर गुमराह किया जा रहा है। संगठन ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।
बैठक में जिला महामंत्री प्रीतपाल सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, राजू जायसवाल, टीपू अली, दीप सिंह पटेल, गुरप्रीत सिंह सोखी, विनोद जायसवाल, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रतीक केसरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

