सोनभद्र: पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, गैंगरेप के आरोपियों का हुआ हाफ एनकाउंटर

  • रिपोर्ट: शिवेंदु श्रीवास्तव

सोनभद्र। जनपद में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना ओबरा पुलिस ने महज 30 घंटे के भीतर पॉक्सो व SC/ST एक्ट जैसे जघन्य मामले का न सिर्फ खुलासा किया, बल्कि मुठभेड़ के बाद तीन वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस पर फायरिंग करने वाला एक आरोपी गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के सख्त निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के नेतृत्व में ओबरा पुलिस ने यह निर्णायक कार्रवाई अंजाम दी।
02.01.2026 को दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने दो विशेष टीमें बनाकर लगातार दबिश दी। 03/04.01.2026 की रात बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी पप्पू उर्फ बिंदू यादव और अर्जुन डोम को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
तीसरा आरोपी करन डोम पुलिस को देखते ही फायरिंग कर भागने लगा, लेकिन ओबरा पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली मारकर ढेर कर दिया। मौके से तमंचा .315 बोर, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.